- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatएसएमएस समेत छह मेडिकल कॉलेजों को पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सेज की मिली मान्यता

एसएमएस समेत छह मेडिकल कॉलेजों को पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सेज की मिली मान्यता

- Advertisement -

आजकल राजस्थान /जयपुर।

राजस्थान पैरामेडिकल काँसिल ने SMS मेडिकल कॉलेज जयपुर समेत जेएलएन अजमेर, एसपी बीकानेर, आरयूएचएस कॉलेज ऑफमेडिकल साइंसेज व आरएनटी उदयपुर  को  मान्यता दे दी है। काउंसिल को नियमानुसार आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिए डिप्लोमा इन पैरामेडिकल कोर्सेज संचालित करने की मान्यता दे दी है।इसके अलावा एक निजी संस्था सीतापुरा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड नर्सिंग एज्यूकेशन को भी मेडिकल लैब टेक्नोलोजी, रेडिएशन व ऑफ्थेल्मिक टेक्नोलोजी में मान्यता दी है। हरेक कोर्सेज में 25-25 सीटें है। काउंसिल रजिस्ट्रार सोमदत्त दीक्षित के अनुसार कभी भी निरीक्षण हो सकता हैऔरकिसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संस्थान की मान्यता तुरन्त प्रभाव से समाप्त की जा सकती है। मान्यता प्राप्त संस्था को डिप्लोमा कोर्स के लिए काउंसिल औरसंंस्था के संयुक्त नाम की 75 हजार रुपए प्रति कोर्स की स्थायी बैंक जमा रसीद (एफडी) इस माह में 17 जून तक जमा करानी होगी।-         इससंस्थानोंको इनकोर्सेज के लिए मान्यता मिलीएसएमएस जयपुर: ऑफ्थेल्मिक टेक्नोलोजी, डायलिसिस, एमएलटी, रेडिएशन टेक्नोलोजीजेएलएन अजमेर: एमएलटी, रेडिएशन, ऑफ्थेल्मिक, ईसीजी टेक्नीशियनआरयूएचएस कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज: ईसीजी टेक्नोलॉजी व ऑपरेशन थिएटरएसपी बीकानेर : रेडिएशन, ऑपरेशन थिएटर, एमएलटीआरएनटी उदयपुर : एमएलटी, रेडिएशन, ऑफ्थेल्मिक व डायलिसिस

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -