- Advertisement -
HomeRajasthan Newsबाइक सवार बेहोशी की दवा सुंघाकर दुकानदार से ले उड़ा नकदी

बाइक सवार बेहोशी की दवा सुंघाकर दुकानदार से ले उड़ा नकदी

- Advertisement -

आजकल राजस्थान /सीकर,



शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास मंगलवार को दिन में एक बाइक सवार दुकानदार को बेहोशी की दवा सुंघाकर उसकी नगदी उड़ा ले गया। करीब आधे घंटे के बाद दुकानदार को होश आया तो उसने पड़ोसी दुकानदारों को इस घटना के बारे में बताया। स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने हुलिए के अनुसार बाइक सवार का पीछा भी किया। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चल पाया।आजकल राजस्थान को मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपाल ने डिस्पेंसरी के पास गोलगप्पे की दुकान लगा रखी है।  मंगलवार दोपहर को उसकी दुकान पर बाइक पर सवार होकर एक युवक आया।

युवक ने चंद्रपाल को 500 रुपए का नोट दिखाकर सूखे गोलगप्पे मांगे। 500 के नोट के छूटे निकालने के लिए जब चंद्रपाल दुकान के अंदर रुपए गिनने लगा तो युवक भी उसके पास आ गया। इसके बाद युवक ने दुकानदार का भारी शरीर देखकर उससे कहा कि वह योगा की क्लास चलाता है।और बातों में लगाकर उससे कहा कि आपके चेहरे पर इतना पसीना क्यों आ रहा है।

इतना कहकर उसने एक रूमाल से दुकानदार के चेहरे का पसीना पौंछा। रूमाल में बेहोशी की दवा मिली होने के कारण इसके बाद चंद्रपाल बेहोश हो गया और युवक ने उसकी जेब में रखे 8500 रुपए निकाल लिए। इसके बाद युवक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया।शातिर लुटेरे  ने हेलमेट लगाए रखा था। उसने हेलमेट नहीं उतारा क्योंकि बेहोशी वाले रूमाल के हाथ उसके नाक को भी टच कर सकता है। चंद्रपाल के बेहोश होते ही रूमाल उसने अपने बैग में डाला और दुकानदारी के सारे रुपए लेकर पार हो गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -