- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatमात्र 4 घण्टे में धौलपुर में तोड़े 3 एटीएम, 38 लाख रुपए...

मात्र 4 घण्टे में धौलपुर में तोड़े 3 एटीएम, 38 लाख रुपए ले गए बदमाश

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/धौलपुर.अंतरराज्यीय बदमाशों के एक गिरोह ने मुरैना और धौलपुर जिले के नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात गैस कटर से काटकर तीन एटीएम को निशाना बनाया और करीब साढ़े 38 लाख रुपए की चोरी करके फरार हो गए।

बड़ी बात है कि बदमाशों ने करीब चार घंटे में तीन जगहों पर एक जैसा तरीका अपनाकर घटना को अंजाम दिया है।वारदात के लिए नेशनल हाईवे से जुड़े हुए एटीएम को ही अपना निशाना बनाया।

इसमें बदमाशों ने धौलपुर के बस स्टैंड स्थित सर्विस रोड पर बने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 8 लाख 34 हजार 7 सौ रुपए चोरी कर िलए। वहीं नेशनल हाईवे स्थित मुरैना के केएस चौराहे के पास एसबीआई के एटीएम से 29 लाख 94 हजार 2 सौ रुपए ले गए।

वहीं मुरैना जिले के बानमोर कस्बे में एटीएम खाली होने से उनके हाथ कुछ नहीं लगा। अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश 4 घंटे में साढ़े 38 लाख रुपए चोरी कर आसानी से फरार हो गए।

निहालगंज थाना प्रभारी रोहित चावला ने बताया कि थाना इलाके के एनएच तीन से जा रहे सर्विस रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया है।बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर और कैमरे पर स्प्रे किया और गैस कटर से एटीएम को काट दिया और उसमें रखी 8 लाख 34 हजार 7 सौ रुपए की राशि को लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। धौलपुर बस स्टैंड स्थित सर्विस रोड पर बने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में वारदात से पहले एक बदमाश दिखाई दिया, जो एटीएम के अंदर जाता हैं और एटीएम में कुछ करता हैं और उसके बाद एटीएम से निकल कर फिर एटीएम में जाता हैं। फिर सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर गैस कटर से वारदात को अंजाम देते हैं। बदमाश देर रात करीब दो बज कर 52 मिनट पर एटीएम में घुसे थे। वहीं मुरैना के एसबीआई एटीएम के सीसीटीवी खराब होने से पुलिस को बदमाशों के फुटेज नहीं मिल पाए हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -