- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsरेवाड़ी-फुलेरा ट्रेक पर रेल से कटने पर 29 लोगों की मौत, मृतकों...

रेवाड़ी-फुलेरा ट्रेक पर रेल से कटने पर 29 लोगों की मौत, मृतकों में 9 महिला शामिल

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर (Sikar In Rajasthan) जिले में रेवाड़ी- फुलेरा रेलवे ट्रेक (Railway Line) मौत का ट्रेक बन गया है। यहां हर महीने दो से तीन जिंदगियां मौत के घाट उतर रही है। फुलेरा-रेवाड़ी के बीच में काठूवास से पीपली का बास तक नीमकाथाना जीआरपी व कोतवाली थाना की आने वाली सीमा में एक वर्ष में 29 जिंदगी पलभर में हसंती खेलती पटरियों पर मौत का शिकार हो गई। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जीआरपी थाना में 19 व कोतवाली थाना में 10 मर्ग दर्ज हुई है। इनमे कईयों ने आत्महत्या की है तथा कुछ हादसे से मौत के शिकार हुए हैं। मौत के शिकार मृतकों में 20 पुरुष व 9 महिलाएं हैं। जिनमें 9 महिलाओं व युवतियों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या (Suside) की है। फुलेरा व रेवाड़ी के बीच कोतवाली क्षेत्र की सीमा में बुगदा, गोड़ावास फाटक व आगवाड़ी के पास आत्महत्या व एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं। चार दिन पहले भी एक महिला आगवाड़ी के पास ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की थी। जीआरपी व कोतवाली थाना में हुई सभी मर्ग दर्जों में पुलिस ने अधिकतर की शिनाख्त कर उनके शव परिजनों को सौंप दिए।

15 से 29 वर्ष की उम्र के हैं सबसे ज्यादा मृतक
15 से 29 वर्ष की आयु के लोग ज्यादा ट्रेन से कटकर मौत के घाट उतरे है। 60 वर्ष से अधिक मृतकों की संख्या 2 से 3 ही है। जीआरपी थाना में 3 बीमारी से हुई मौत के मामले में भी मर्ग दर्ज की गई है। जीआरपी पुलिस का दावा है कि कुल दर्ज हुई 22 मर्गों में सभी का निस्तारण कर दिया गया है।
ट्रेक पर हुए आत्महत्या करने के मामले1. मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
1 मार्च 2019 को शहर के 76 नंबर फाटक पर दोपहर को पाटन के बोपिया निवासी धर्मवीर नाथ ने मालगाड़ी के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कागजों के आधार पर तुरंत मृतक की शिनाख्त कर पोस्टामर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया था।
2.मालगाड़ी से खुद कटे थे दो युवक24 अप्रेल 2019 को कुरबड़ा के पास रात को मालगाड़ी के सामने आकर दो युवकों ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने चौकड़ी निवासी मृतक दीपक की घटना के दिन ही शिनाख्त कर ली तथा मृतक ठिकरिया निवासी शंकर बलाई की दूसरे दिन शिनाख्त हो पाई थी। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये।
टे्रन की चपेट में आने से सैनिक की मौत
2 मई 2019 शहर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म नं. 2 पर रात करीब दो बजे चेतक एक्सप्रेस टे्रन की चपेट में आने से सैनिक की मौत हो गई थी। जीआरपी पुलिस ने रोहिलाणो का बास (दलेलपुरा), खेतड़ी, झुंझनूं निवासी सैनिक मृतक सुमन कुमार रोहिलाण की घटना के दिन ही शिनाख्त कर। पुलिस ने मामले की मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
नाबालिग खुद आई ट्रेन के सामने
11 अप्रेल 2019 बुगदा के पास शाम को नाबालिक युवती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे से पहले युवती पेड़ के नीचे आराम से बैठी थी। अचानक ट्रेन को आते देख ट्रेक पर छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दूसरे दिन मृतका की शिनाख्त कर शव परिजनों को सौंप दिया था। इस घटनाक्रम में जीआरपी व कोतवाली पुलिस के सीमा विवाद के चक्कर में मृतका के उपर से दूसरी मालगाड़ी दौड़ गई थी।
मानसिक रोगी महिला ने की आत्महत्या
10 अप्रेल 2019 को कोतवाली थानांतर्गत रात को ढाणी बांकली निवासी मानसिक रोगी सजना सैनी ट्रेन के सामने आकर मौत के घाट उतर गई। पुलिस को दुसरे दिन महिला की शिनाख्त हो पाई। उसके बाद पीएम करवा कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया था।
मालगाड़ी के सामने आकर छात्रा ने की आत्महत्या
28 दिसंबर 2019 को गौड़ावास के पास शाम को कॉलेज छात्रा मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की शिनाख्त सदर थाना इलाका के गांव निवासी दिव्या के रुप में हुई। मृतका कॉलेज में पढ़ाई करती थी। पुलिस ने मृतका का पीएम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया तथा आत्महत्या के कारणों में जुट गई थी।
.कुरबड़ा के पास महिला आई ट्रेन के सामने
11 जनवरी 2020 को कोतवाली थानांतर्गत गांव कुरबड़ा के पास दोपहर को एक महिला ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शिनाख्त गांव जीलो निवासी सुमित्रा देवी के रुप में पहचान हुई। मृतका सुबह अपने बटे को साथ लेकर नीमकाथाना के लिये निकली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -