- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatबड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटे थे लाखों रूपए,...

बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटे थे लाखों रूपए, मुख्य सरगना गिरफ्तार

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News चुरू.

जिले के शोभासर स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में बैंक कर्मियों को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर हुई लाखों रूपये की लूट का खुलासा नौ माह बाद हुआ है। मामले में सालासर थाना पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना को दीपावली के दिन रविवार को उसके गांव से बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 4 जनवरी, 2019 को शोभासर स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक में तीन नकाबपोश लुटेरों ने बैंककर्मियों को हथियार की नोंक पर बंधक बनाकर 8 लाख 67 हजार 230 रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।पिछले काफी महिनों से लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही थी।

एसपी गौतम के निर्देशन में इस वारदात के खुलासे के लिएअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ सीताराम माहिच, वृताधिकारी सुजानगढ़ नरेन्द्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में सालासर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।

एसपी गौतम ने आजकल राजस्थान को बताया कि लुटेरों को गिरफतार करने हेतु विभिन्न स्थानों से सूचनाएं एकत्र करने हेतु टीमें अलग-अलग जगह भेजी गयी। टीम ने रविवार को लूट के मुख्य आरोपी रविप्रताप को उसके गांव से बापर्दा गिरफतार किया हैं।गिरफ्तार आरोपी रविप्रताप शोभासर में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास के ग्राम खदाया का निवासी था। उसका बैंक में कई बार आना जाना था। जिससे रविप्रताप को बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी। रूपयों की जरूरत होने और जल्द धनवान बनने के लालच में आरोपी रविप्रताप में बैंक में लूट की साजिश रची। जिसमें उसने अपनेअन्य साथियों को लालच देकर शामिल कर लिया।आराेपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।Read Latest Aajkal Rajasthan shekhawati Hindi News Today

पुलिस की गिरफ्त में लूट का मास्टर माइंड आरोपी रविप्रताप

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -