- Advertisement -
HomeNewsबीजेपी नेताओं ने शर्मिंदा कर दिया, चीन ने उड़ाया मजाक

बीजेपी नेताओं ने शर्मिंदा कर दिया, चीन ने उड़ाया मजाक

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अगुवाई में पिछले दिनों जेवर में एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ और सरकार की तरफ से दावे किए जा रहे हैं कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा इस. यह एक सरकारी कार्यक्रम था जिसमें जनता के टैक्स का पैसा खर्च हुआ और इस कार्यक्रम में बीजेपी ने जमकर राजनीति की और विरोधियों पर हमले किए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सरकारी कार्यक्रम में राजनीतिक बयानबाजी की, ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. इस शिलान्यास के मौके पर विदेशों के भी कई अतिथि मौजूद थे. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के तमाम नेताओं ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक बयान बाजी की.
इस शिलान्यास के बाद बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने, केंद्रीय मंत्रियों ने जेवर एयरपोर्ट की पब्लिसिटी के लिए और विरोधियों पर निशाना साधने के लिए एक फोटो का इस्तेमाल किया और बताया कि यह जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) बनकर तैयार होगा. इसी के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार करने की कोशिश की गई.
लेकिन बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने जिस फोटो का इस्तेमाल किया दरअसल वह चीन के एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फोटो थी. बाद में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने, कार्यकर्ताओं ने और समर्थकों ने तथा बुद्धिजीवियों ने बीजेपी के नेताओं की पोल खोल दी और बताया कि यह जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) नहीं बल्कि चीन के इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फोटो है.
अब बीजेपी के बड़े नेताओं की तरफ से जो हरकत की गई, जो झूठा प्रचार किया गया, जो फोटो इस्तेमाल की गई, उसके कारण देश को शर्मिंदा होना पड़ रहा है.

Errr….Shocked to know that Indian government officials had to use photographs of China Beijing Daxing International Airport as proof of their “achievements of infrastructure”. pic.twitter.com/bfz7M4b8Vy
— Shen Shiwei沈诗伟 (@shen_shiwei) November 26, 2021

दरअसल चीन की तरफ से बीजेपी के नेताओं की हरकतों पर मजाक उड़ाया गया है और कहा गया है कि यह हैरान करने वाला है कि, भारतीय सरकार की तरफ से जिस फोटो का इस्तेमाल करके इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अपनी उपलब्धि बताया जा रहा है, दरअसल वह फोटो चाइना के बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है.
आपको बता दें कि बस कुछ ही महीनों बाद 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हालत कुछ ठीक नहीं लग रही है. जनता को रिझाने के लिए चुनाव से ठीक पहले बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, लंबी-लंबी घोषणाएं की जा रही हैं और शिलान्यास भी किए जा रहे हैं. ताकि जनता इसी के सहारे उन्हें वोट दें.
The post बीजेपी नेताओं ने शर्मिंदा कर दिया, चीन ने उड़ाया मजाक appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -