- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना: ब्लैक में बिक रहे मास्क, बाजार से गायब हुए ब्रांडेड सेनेटाइजर!

कोरोना: ब्लैक में बिक रहे मास्क, बाजार से गायब हुए ब्रांडेड सेनेटाइजर!

- Advertisement -

सीकर. देश में फैल रहे कोरोना की खबर ने सबको भयभीत कर छोड़ा है। हाल यह है कि चंद दिनों में ही मास्क व सेनेटाइजर की बिक्री कई गुना तक बढ़ गई है। सामान्य थ्री लेयर मास्क बाजार में कीमत से कहीं ज्यादा रुपए में बेचा जा रहा है। उधर सामान्य तौर पर बिकने वाले हैंड सेनेटाइजर जोरदार मांग के चलते बजार में शॉर्ट हो चुके हैं।
मास्क: 100 गुना बढ़ी बिक्रीसीकर में एक फार्मासिस्ट ने नाम प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि उन्हें स्टॉकिस्ट की ओर से सामान्य रूप से बिकने वाला थ्री लेयर मास्क थोक कीमत से कहीं ज्यादा में बेचा जा रहा है। मजबूरी में उन्हें भी रिटेल में उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमत में देना पड़ रहा है।
बाजार में शॉर्ट हुए थ्री लेयर मास्कदरअसल कोरोना से बचाव के लिए जरूरी मास्क के लिए आमजन में एकदम से जागरूकता बढ़ी है। जिसके चलते फार्मासिस्ट दुकानों से इन मास्क की बिक्री एकदम से बढऩे के चलते बाजार में ये मास्क शॉर्ट हो चुके हैं। सामान्य रूप से अच्छी किस्म का 10 रुपए में बिकने वाला थ्री लेयर मास्क 20 से 25 रुपए में मिल रहा है।
ब्रांडेड सेनेटाजर तो भूल ही जाइएआमतौर पर नामी गिरामी कम्पनियों के बिकने वाले हैंड सेनेटाइजर बाजार में उपलब्ध नहीं हैं। एकदम से मांग आने पर अब दूसरी कंपनियों के सेनेटाइजर लोगों को दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि थोक मार्केट में ही बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां से इनकी सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में डॉक्टर्स स्प्रिट भी बाजार में बेची जा रही है।
बिना बिल के बेच रहे डिस्ट्रीब्यूटर्ससीकर में एसके चिकित्सालय के सामने एक फार्मासिस्ट के अनुसार कोरोना के चलते विशेषकर मास्क की बिक्री बढऩे से पैदा हुई इसकी कालाबाजारी का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पड़ रहा है। डिस्ट्रीब्यूटर्स उन्हें बिन बिल के तय कीमतों से कहीं ज्यादी कीमतों पर स्टॉक उपलब्ध करा रहे हैं। और मजबूरन उन्हें भी मुनाफा निकाल कर उपभोक्ताओं को बेचना पड़ रहा है।
पुराना स्टॉक भी निकलाफार्मासिस्ट बताते हैं कि 10 दिन पहले शेखावाटी में इटली के दल आने की खबरों के बाद से ही दवाईयों की दुकान पर मास्क व सेनेटाइजर सोल्ड आउट हो चुका है। फार्मासिस्ट बताते हैं कि पहले इन्हें बेचने में उन्हें सामान्यत: पसीना आता था, लेकिन अब तो स्टॉक ही नहीं। सारा पुराना स्टॉक तो 10 दिन पहले ही निकल गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -