- Advertisement -
HomeNewsमुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान

मुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान

- Advertisement -

मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठा पटक के बीच सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है.कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है और यदि फ्लोर टेस्ट होता है तो वे उसमें खरे उतरेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को बेंगलुरु में बंदी बना कर रखा हुआ है. कमलनाथ ने कहा कि अब बीजेपी की इस हरकत पर मध्य प्रदेश की जनता को ही सोचना है कि किस हद तक बीजेपी घबराई हुई है.

बीजेपी के नेता ही लाए इस्तीफे

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी अपने ही जहाज में बैठाकर कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु ले गई. कर्नाटक पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही है और अब उनके इस्तीफे भी बीजेपी के नेता ही लाकर दे रहे हैं. ऐसे में स्पष्ट है कि कांग्रेस के विधायकों को बंदी बनाकर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान का अर्थ तो तभी है जब सभी स्वतंत्र होकर वोट दें. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं और उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है.

डर गई है बीजेपी

सीएम ने कहा कि उनकी ओर से सूबे में चलाए जा रहे अभियानों को देखते हुए बीजेपी डर गई है. माफियाओं और कालाबजारी के खिलाफ लगातार चल रहे अभियानों के बाद बीजेपी ने अब बचने के लिए ये नया पेंतरा चला है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों के उजागर होने के डर से अब ये काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लेकिन उनके सभी विधायक साथ हैं और उन्हें किसी बात का डर नहीं है.

सत्र पर निर्णय विधानसभा अध्यक्ष लेंगे

कोरोना के खतरे को लेकर विधानसभा सत्र पर खतरे के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इस संबंध में फैसला उनका नहीं होगा. सत्र चलन है या स्‍थगित होगा ये फैसला पूरी तरह से विधानसभा अध्यक्ष का रहेगा. इसके साथ ही कमलनाथ ने राज्यपाल से अपील की कि वे संविधान के रक्षक की भूमिका निभाएं.

आपको बता दे कि कांग्रेस विधायकों को जयपुर से कोर्टयार्ड रिजॉर्ट से वापस भोपाल के मेरियट होटल में शिफ्ट कर दिया गया है.पार्टी नेता कांतिलाल भूरिया का कहना है कि 112 से ज्यादा विधायक हमारे साथ हैं.सीएम कमलनाथ अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.जयपुर से लौटे सभी विधायक इस बैठक में शामिल हुए हैं.

भाजपा में भी फ्लोर टेस्ट को देखते हुए बैठकों का दौर चल रहा है.शाम में कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर भाजपा नेताओं की भी बैठक हुई.इस बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए.इस बैठक के बाद तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी मुलाकात की.वहीं शिवराज सिंह चौहान वापस गुरुग्राम के मानेसर स्थित होटल लौट गए.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दावा किया है कि कांग्रेस फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है.हरीश रावत ने कहा हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं और हम इसे जीतने के लिए आश्वस्त हैं.हम नहीं, बीजेपी नर्वस है.वे विधायक हमारे संपर्क में हैं.मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल से जब फ्लोर टेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर हैं.सीएम को विश्वास हैं.देखिए और इंतजार कीजिए.कल परीक्षा होगी कोई जरुरी नहीं है, अभी तो कोरोना चल रहा है.

भोपाल लौटे विधायकों का हुआ कोरोना टेस्ट

मध्य प्रदेश में सोमवार को फ्लोर टेस्ट हो सकता है.जिसके चलते कांग्रेस के विधायक जो जयपुर शिफ्ट किए गए थे, वो रविवार को वापस भोपाल लौट आए हैं.भोपाल लौटे कांग्रेस विधायकों का कोरोना वायरस का परीक्षण भी किया गया है.मानेसर से आने वाले भाजपा विधायकों का भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराया जाएगा.

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post मुख्यमंत्री कमलनाथ का मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट को लेकर बड़ा बयान appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -