- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशराब ठेकों के लिए लॉटरी शुरू, तिथि बढऩे से हुई करोड़ों की...

शराब ठेकों के लिए लॉटरी शुरू, तिथि बढऩे से हुई करोड़ों की कमाई

- Advertisement -

Lottery starts for liquor contracts in sikar सीकर. शराब के ठेकों के लिए आबकारी विभाग की लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कलक्टर यज्ञमित्र देव सिंह की मौजूदगी में लॉटरी नवलगढ़ रोड स्थित एक विवाह स्थल में निकाली जा रही है। जिसमें काफी संख्या में आवेदक पहुंचे हैं। लॉटरी यहां खुद कलक्टर सिंह निकाल रहे हैं। व्यवस्थाओं के लिए यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस भी तैनात की गई है।
 
आवेदन से मिले 36 करोड़
आबकारी विभाग को दो बार लॉटरी की समय सीमा बढ़ाने से लाभ हुआ। नई आबकारी नीति के लागू होने पर विभाग को आवेदन कम आने का अनुमान था। आबकारी को आवेदन के अंतिम दिन शनिवार को 12318 आवेदन मिले। आबकारी को आवेदनों से 36 करोड़ 95 लाख 40 हजार रुपए मिले। रविवार को ऑफलाइन आवेदन हुए। कुल 16 हजार आवेदन किए गए हैं। इनमें से 3682 आवेदन ऑफलाइन जमा हुए। अगर इन्हें भी मिला ले तो 11 करोड़ रुपए अधिक मिले। इंस्पेक्टर अब्दुल जावेद ने बताया कि आवेदकों ने विभाग के नाम से डीडी बनवाए हंै। उन्होंने बताया कि विभाग को पिछले वर्ष देशी व अंग्रेजी समूह के लिए 14 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। दरअसल जिले में 277 देशी समूह और 29 अंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए नई आबकारी नीति के तहत आवेदन मांगे गए।
बढ़ी थी तिथियांआबकारी विभाग ने पहले 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा तय की गई। इसके बाद 5 मार्च और फिर 7 मार्च को ऑनलाइन आवेदन की सीमा बढ़ाई गई। 27 फरवरी को करीब 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। सात दिन की समय सीमा बढ़ाने पर विभाग को दो हजार आवेदन अधिक मिले।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -