- Advertisement -
HomeNewsAajkalपंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन का फाइनल ड्राफ्ट तैयार, 7 नवंबर...

पंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन का फाइनल ड्राफ्ट तैयार, 7 नवंबर को लगेगी मुहर

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News/जयपुर,4 अक्टूबर 2019
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी ने पंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. सोमवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियां बनाने पर सहमति बन गई है। अब 7 नवंबर को होने वाली कैबिनेट सब कमेटी की अंतिम बैठक में फाइनल ड्राफ्ट पर मुहर लग जाएगी. इसके बाद कमेटी अपनी सिफारिशें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप देगी।

कमेटी अंतिम बैठक में पंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन का फाइनल ड्राफ्ट पर मुहर लगाएगी

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन के फाइनल नोरर्म्स कैबिनेट सब कमेटी को सौंप दिए हैं. ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के पुर्नगठन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर नियमों में छूट भी मिल सकती है. ग्राम पंचायत बनाने में भी छूट मिल सकती है. स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी समय से नियमों में छूट देने की मांग कर रहे हैं. इसी के मद्देनजर कैबिनेट सब कमेटी सचिवालय में 7 नवंबर को होनी वाली अंतिम बैठक में फाइनल ड्राफ्ट पर अपनी मुहर लगाएगी।

ताजा अपडेट यहाँ पढ़ें- कैबिनेट कमेटी ने पंचायत-पंचायत समिति पुनर्गठन का ड्राफ्ट किया तैयार, सीएम की मंजूरी बाद नोटिफिकेशन

सचिवालय में सब कमेटी की बैठक में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे।

राज्य निर्वाचन आयोग ने 5 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे


आपको बता दें कि निर्वाचनआयोग ने राज्य सरकार को 5 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे ताकि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों के चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार करवाए जा सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंचायत एंव पंचायत समितियों के पुर्नगठन के लिए जिला कलेक्टर्स द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर मंथन के लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -