- Advertisement -
HomeNewsशेयर बाजार से लेकर कोरोनावायरस तक,चिदंबरम का केंद्र पर हमला

शेयर बाजार से लेकर कोरोनावायरस तक,चिदंबरम का केंद्र पर हमला

- Advertisement -

देश में कोरोनावायरस का संकट, इकनॉमी की खस्ताहाली, बैंकों की बदहाली और मध्य प्रदेश के सियासी ड्रामे पर लगातार चर्चा हो रही है. अब इन मुद्दों पर देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दनादन ट्वीट करके अपने विचार रखे हैं.

उन्होंने इन मुद्दों पर जमकर मोदी सरकार को घेरा है. चिदंबरम ने तंज करते हुए लिखा कि जहां देश में एक तरफ इकनॉमी, कोरोनावायरस और बैंक के डूबने का संकट है तो दूसरी तरफ बीजेपी और गुजरात में खुद संकट पैदा करने की कोशिश कर रही है.

कोरोनावायरस की तैयारियों पर केंद्र को घेरा

पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट थ्रेड के जरिए कोरोनावायरस बीमारी को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों की आलोचना की और कुछ अपने सुझाव पेश किए.कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कल मैंने सरकार को और ज्यादा सख्त और जरूरी निर्णय लेने की सलाह दी थी. हमें एक वीडियो क्रॉन्फ्रेंस मिली जिससे हमें कुछ नहीं मिला. सरकार को WHO, ICMR और डॉक्टर देवी शेट्टी की वॉर्निंग पर ध्यान देना चाहिए. सरकार को कई शहरों को पूरे तरीके से या कुछ छूट के साथ बंद करने की जरूरत है. सरकार को पॉजिटिव केसों की बढ़ती तादाद पर ध्यान देना चाहिए. ये दर काफी डरावनी है. अगर केंद्र सरकार सुस्ती दिखाती है तो राज्य सरकारों को पुख्ता कदम उठाने चाहिए और अपने राज्य के मुताबिक जरूरी कदम उठाने चाहिए.

‘BJP मध्य प्रदेश और गुजरात में संकट खड़ा कर रही’

इसके अलवा पी चिदंबरम ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की नीयत पर सवाल खड़े किए.जहां देश में एक तरफ इकनॉमी, कोरोनावायरस और बैंक के डूबने का संकट है तो दूसरी तरफ बीजेपी मध्य प्रदेश और गुजरात में खुद संकट पैदा करने की कोशिश कर रही है. राज्यसभा में चुनाव का आधार पार्टी की सीटों के आधार पर ओपन वोटिंग के जरिए होता है. बीजेपी कानून को तोड़ रही है. शर्म करो..

‘सरकार की तैयारियों से बाजार नाराज’

इसके बाद शेयर बाजार की खस्ता हालत पर पी चिदंबरम ने कहा कि जैसी की उम्मीद थी कि स्टेट बैंक और प्राइवेट बैंकों का मजबूरी में यस बैंक में किया गया निवेश बाजार को रास नहीं आया. सरकार की कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों को देखकर सेंसेक्स और निफ्टी में बिक्री बढ़ रही है. सार्क के देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस का कोई फायदा हो सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करनी चाहिए.

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post शेयर बाजार से लेकर कोरोनावायरस तक,चिदंबरम का केंद्र पर हमला appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -