- Advertisement -
HomeSportsCricketICC का फरमान, धोनी को ग्लव्स से हटाना होगा सेना के सम्मान...

ICC का फरमान, धोनी को ग्लव्स से हटाना होगा सेना के सम्मान का निशान

- Advertisement -
आज तक

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने धोनी को अपने दस्ताने से ‘बलिदान बैज’ का निशान हटाने को कहा है.

दरअसल, धोनी ने पैरा स्पेशल फोर्सेज को सम्मान देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच के दौरान ‘बलिदान बैज’ के निशान वाला ग्लव्स पहना था जिसे आईसीसी के कहने के बाद अब उन्हें उतारना होगा.

बता दें कि 37 साल के धोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’ का चिह्न् उस समय दिखाई दिया जब उन्होंने मैच के 40वें ओवर के दौरान युजवेंद्र चहल की गेंद पर दक्षिणी अफ्रीकी बल्लेबाज एंडिले फेहलुकवायो को स्टंप्स आउट किया था.

दरअसल, उनके ग्लव्स पर दिखे इस अनोखे निशान (प्रतीक चिह्न) को हर कोई इस्तेमाल में नहीं ला सकता. यह बैज पैरा-कमांडो लगाते हैं. इस बैज को ‘बलिदान बैज’ के नाम से जाना जाता है.

balidan_060519105821.jpg
© T.V. Today Network Limited द्वारा प्रदत्त balidan_060519105821.jpgबलिदान बैज

क्या है बलिदान बैज?

पैराशूट रेजिमेंट के विशेष बलों के पास उनके अलग बैज होते हैं, जिन्हें ‘बलिदान’ के रूप में जाना जाता है. इस बैज में ‘बलिदान’ शब्द को देवनागरी लिपि में लिखा गया है. यह बैज चांदी की धातु से बना होता है, जिसमें ऊपर की तरफ लाल प्लास्टिक का आयत होता है. यह बैज केवल पैरा-कमांडो द्वारा पहना जाता है.

धोनी के ग्लव्स पर ये निशान कैसे? क्या है फैक्ट –

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के कारण 2011 में प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी. धोनी यह सम्मान पाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.

धोनी को मानद कमीशन दिया गया क्योंकि वह एक युवा आइकन हैं और वह युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. धोनी एक प्रशिक्षित पैराट्रूपर हैं. उन्होंने पैरा बेसिक कोर्स किया है और पैराट्रूपर विंग्स पहनते हैं.

dhoniglove_060619113801.jpg
© T.V. Today Network Limited द्वारा प्रदत्त dhoniglove_060619113801.jpgधोनी के ग्लव्स पर ‘बलिदान बैज’

महेंद्र सिंह धोनी ने प्रादेशिक सेना (टीए) की 106 पैराशूट रेजिमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में अपनी रैंक को साबित कर दिखाया है.

धोनी अगस्त 2015 में प्रशिक्षित पैराट्रूपर बन गए थे. आगरा के पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान से पांचवीं छलांग पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित पैरा विंग्स प्रतीक चिह्न (Para Wings insignia) लगाने की अर्हता प्राप्त कर ली थी. यानी इसी के साथ धोनी को इस बैज के इस्तेमाल की योग्यता हासिल हो गई.v

dhoni-9777_060619114308.jpg
© T.V. Today Network Limited द्वारा प्रदत्त dhoni-9777_060619114308.jpgधोनी की कैप पर भी ‘बलिदान’

गौरतलब है कि तब धोनी 1,250 फीट की ऊंचाई से कूद गए थे और एक मिनट से भी कम समय में मालपुरा ड्रॉपिंग जोन के पास सफलतापूर्वक उतरे थे.

dhoni-padma-bhushan-reuters_060519114104.jpg
© T.V. Today Network Limited द्वारा प्रदत्त dhoni-padma-bhushan-reuters_060519114104.jpg

धोनी को 2018 में पद्म भूषण से नवाजा गया

नवंबर 2011 में धोनी को प्रादेशिक सेना (TA) में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद रैंक से सम्मानित किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि वह सेना में अधिकारी बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें क्रिकेटर बना दिया.

World Cup: विराट कोहली बोले- हमने पिछली गलतियों से सीखा (Dailymotion)

वीडियो प्लेयर : Dailymotion (गोपनीयता नीति)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -