- Advertisement -
HomeNewsमौसम विभाग की अगले दो दिन में राजस्थान में फिर भारी बारिश...

मौसम विभाग की अगले दो दिन में राजस्थान में फिर भारी बारिश की चेतावनी, कभी भी खोले जा सकते हैं बीसलपुर बांध के गेट

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / जयपुर।  अगले दो दिन में राजस्थान समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी ( Heavy Rain Alert in Rajasthan ) जारी की है। राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में मूसलाधार बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में अगले दो दिन में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। बारिश के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। वहीं पश्चिमी मध्य, दक्षिण पश्चिम अरब सागर के क्षेत्रों में 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। साथ ही विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरकाशी में भारी बारिश से हालात खराब हो सकते हैं। मछुआरे समुद्री क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
वहीं, इससे आमजन पूरी तरह त्रस्त नजर आ रहा है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। वहीं दूसरी ओर चंबल, जोजरी समेत कई नदियों में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। रविवार को तेज बारिश से थोड़ी राहत नजर आई। हालांकि दिनभर बादल जरूर रहे लेकिन बरसे नहीं।
वहीं, राजस्थान में शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश नागौर और परबतसर में दर्ज की गई। नागौर में जहां 14 इंच बारिश दर्ज हुई वहीं परबतसर में 8 इंच दर्ज हुई। साथ ही प्रदेश के अजमेर  जोधपुर और बीकानेर में भी तेज बारिश रही।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -