- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatभारत ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर रचा इतिहास, टूटे कई...

भारत ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह हराकर रचा इतिहास, टूटे कई रेकॉर्ड

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News /aajkal sports

India vs South Africa 3rd Test Match: टीम इंडिया ने मेहमान टीम साउथ अफ्रीका का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच पारी और 202 रन के बड़े अंतर से जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। 84 साल के बाद ऐसा मौका आया है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लगातार तीन टेस्ट मैच हारे हैं।  

पहली बार भारत ने किया क्लीन स्वीप

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। विराय कोहली ये कमाल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। इसके अलावा विराट साउथ अफ्रीका को लगातार दो टेस्ट मैचों में फॉलोऑन देकर पारी और रनों के अंतर से जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। 

84 साल के बाद हुआ ये कमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार 1935 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैच लगातार पारी और रनों के अंतर से हारे थे। साल 1935-36 में एक सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को लगातार तीन मैचों में पारी और रनों के अंतर से मात दी थी। यही कमाल अब भारतीय टीम ने फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ किया है। 

लगातार 11 टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस टेस्ट सीरीज को जीतने के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय टीम ने एमएस धौनी, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की कप्तानी में अब तक घरेलू सरजमीं पर कुल 11 सीरीज जीत ली हैं। इस मामले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने दो बार 10-10 टेस्ट सीरीज लगातार अपने देश में जीती हैं।  

साउथ अफ्रीका पर भारत की 14वीं जीत

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में 14वीं जीत हासिल की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा बाकी एशियाई टीम मिलकर कुल 13बार दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटा पाई हैं। इसके अलावा विराट कोहली के अलावा कोई भी एशियाई कप्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाया है। 

सीरीज का लेखा जोखा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली गई इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 203 रनों से जीता। वहीं, दूसरा मैच पुणे में खेला गया जिसे टीम इंडिया ने पारी और 137 रनों के अंतर से जीता। इसके अलावा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रांची में खेला गया जिसे भारत ने पारी और 202 रनों के अंतर से जीता। 

टेस्ट इतिहास में पहली बार भारत ने अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप, टूटे कई रिकॉर्ड्स

रांची टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से रौंद दिया. भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद फ्रीडम ट्रॉफी सौंपी गई है।

रांची टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से रौंद दिया। भारत को टेस्ट सीरीज जीतने के बाद फ्रीडम ट्रॉफी सौंपी गई है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की सेना ने साउथ अफ्रीका का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. टीम इंडिया का यह 27 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ क्लीन स्वीप है। भारत को इस जीत से 40 अंक मिले और उसने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने सभी पांचों मैच जीतकर 240 अंक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

पारी के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी हार

पारी  और 360 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जोहानिसबर्ग, 2001/02

पारी और 259 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ, 1949/50

पारी और 202 रन बनाम इंग्लैंड, केपटाउन, 1888/89

पारी और 202 रन बनाम भारत, रांची, 2019/20*

आपको बता दें कि रांची टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 335 रनों की बढ़त मिली। अफ्रीकी टीम फॉलोऑन नहीं बचा पाई, जिसके बाद उन्हें फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।

फॉलोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 133 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने महाजीत का तोहफा दे दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए थयूनिस डि ब्रूइन ने 30 और जॉर्ज लिंडे ने 27 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शहबाज नदीम और उमेश यादव को 2-2 विकेट मिले।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -