Warning: Undefined array key "description" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3410

Warning: Undefined array key "uploadDate" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3411

Warning: Undefined array key "duration" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3412

Warning: Undefined array key "viewCount" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3418

Warning: Undefined array key "description" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3410

Warning: Undefined array key "uploadDate" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3411

Warning: Undefined array key "duration" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3412

Warning: Undefined array key "viewCount" in /home/wpexgrjf/aajkalrajasthan.com/wp-content/plugins/schema-and-structured-data-for-wp/output/function.php on line 3418
- Advertisement -
HomeRajasthan NewsRajasthan Budget 2019-20 : फटाफट अंदाज में जाने राजस्थान बजट की मुख्य...

Rajasthan Budget 2019-20 : फटाफट अंदाज में जाने राजस्थान बजट की मुख्य UPDATES

- Advertisement -
  1. कृषि ईज ऑफ डुइंग फार्मिंग की पहल की जाएगी1000 करोड़ के कृषक कल्याण कोष के गठन की घोषणाकृषि- भूमि का उपजाऊपन, सिंचाई, फसल की सुरक्षा, विपणन मंडी, भंडारण बड़ी चुनौतीकिसानों को उचित मूल्य देने में कोष का उपयोग होगाकृषि ज्ञानधारा कार्यक्रम शुरू होगाइस पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपए किसान मेले,गोष्ठियों पर दो करोड रूपए होंगे खर्च
  2. सड़क -सड़क के लिए 6 हजार 37 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित500 से अधिक आबादी वाले 1090 गांव सड़क से जुड़ेंगे, खर्च होंगे 1 हजार करोड़ रुपएमिसिंग लिंक,धार्मिक स्थलों तक पहुंच,दुर्घटना में कमी लाने का लक्ष्यसड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए नाबार्ड योजना के तहत करवाए जाएंगे कार्यजनजाति और रेगिस्तान इलाको में नाबार्ड से 333 करोड़ लागत से सड़क निर्माण435 किलोमीटर के 927 करोड की लागत से राज्य मार्ग विकसित करेंगेहर ग्राम पंचायत में एक नया विकास पथ बनेगा
  3. उर्जा -ऊर्जा क्षेत्र में 30, 126 करोड़ का प्रावधानबिजली उत्पादन को लेकर 10 वर्षीय कार्य योजनाराज्य में नई सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा नीति लाने की घोषणा कीसपना है कि सभी घरों की छतों पर लगे सोर ऊर्जाइसीलिए 6 हजार मेगावाट उत्पादन बढ़ाने का लक्ष्य2021-22 के बाद बिजली की मांग उत्पादन से ज्यादा हो जाएगीप्रदेश में 220 केवी के 3, 132 के 13 ग्रिड सब स्टेशन बनेंगे
  4. जल संसाधन -जल संसाधन के लिए 4675 करोड़ का प्रावधानपाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने की योजना211 बड़े बांधों के जीर्णोद्धार के लिए 935 करोड़ रुपए के प्रस्तावराज्य में सिंचाई सुविधाओं के विकास के लिए 21 जिलों में 570 करोड़ रुपए के काम होंगे29 सिंचाई परियोजनाओं के लिए 262 करोड़ से अधिक राशि आवंटितगांवों में सौर ऊर्जा से चलने वाले पर ट्यूबवैल लगाएं जाएंगे390 गांवों को पेयजल योजनाओं से जोड़ा जाएगा, इस पर 950 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  5. चिकित्सा 8445 करोड़ जनस्वास्थ्य विभाग के लिए प्रावधानप्राथमिक चिकित्सा के लिए मोहल्लों में जनता क्लीनिक खोले जाएंगेदानदाता से मिले भवन में खुलेंगे गली मोहल्ला क्लिनिक104 नई दवाएं शामिल होगी निशुल्क दवा योजना मेंकिडनी, हार्ट की दवाएं भी मिलेंगी मुफ्त70 की बजाय 90 तरह की जांचे भी होंगी मुफ्तSms हॉस्पिटल में वरिष्ठ लोगो को सिटी जांच फ्री, ऐसा ही अन्य हॉस्पिटलों में भी होगाप्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों व बीपीएल के लिए निशुल्क एमआरआई व सीटीस्कैन

 

  1. उद्योगनए औद्योगिक क्षेत्र खुलेंगेनया एमएसएमई कानून बन चुका हैलघु उद्यम प्रोत्साहन योजना की घोषणाबुनकर को एक लाख तक के ऋण पर ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगीपचपदरा रिफाइनरी को 2022 तक पूरा करने के निर्देशसहायक उद्योगों की स्थापना के लिए नया जोन विकसित होगाइससे बाड़मेर-जोधपुर के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा

ऑटो सेक्टरवाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्राथमिकता दी जाएगीवाहन प्रदूषण में कमी लाने के लिए इलेक्ट्रॉक वाहन नीति लाई जाएगीसड़क हादसों में हर साल 10 हजार से ज्यादा मौतेंसड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी को रोकने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा जो सुझाव देगा

इंफ्रास्ट्रक्चरमेट्रो के लिए 13 हजार करोड की लागत से द्वितीय चरण की संशोधित योजनाजयपुर मेट्रो कार्य को गति मिलेगीउम्मेद स्टेडियम जोधपुर में शैड निर्माण पर दो करोड़ खर्च करेंगे
शिक्षाराज्य के लिए बनाई जाएगी नवीन शिक्षा नीति50 नए प्राथमिक विद्यालय खुलेंगेमदरसों में स्मार्ट क्लास के लिए 10 करोड़ की योजनाजयपुर में 10 करोड़ की लागत से कॅरियर काउंसलिंग सेंटर बनेगासागवाड़ा व उदयपुर में दो उत्कृष्ट कोचिंग सेंटर खुलेंगेशाला विकास के लिए 1581 करोड़ खर्च होंगेअलवर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास खुलेगा14 हजार से ज्यादा कक्षाएं, प्रयोगशालाएं बनेंगी,नवीनीकरण भी होगा। 1 हजार 581 करोड़ रुपए होंगे खर्च

सम्पूर्ण बजट भाषण देखने के लिए क्लिक करें-

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -