- Advertisement -
HomeNewsसुब्रमण्यम स्वामी का दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर बेतुका बयान!

सुब्रमण्यम स्वामी का दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर बेतुका बयान!

- Advertisement -

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली सरकार पर ऐसे समय निशाना साधा है, जब सोशल मीडिया पर लोग पहले ही प्रवासी मजदूरों को न रोक पाने के लिए केजरीवाल को दोषी ठहरा रहे हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन के बचे हुए दिनों में हम दिल्ली में दो सरकारें नहीं झेल सकते.इसलिए दिल्ली सरकार को निलंबित किया जाना चाहिए और सभी लॉजिस्टिक सेना को सौंप दिए जाने चाहिए. स्वामी ने ट्वीट में आगे कहा,दिल्ली पुलिस राज्य में अपराध के मामलों को देखने के साथ सेना को लॉजिस्टिक सपोर्ट में भी मदद कर सकती है.आखिर दिल्ली देश की राजधानी और देश को राष्ट्रीय सुरक्षा मुहैया कराने का केंद्र है.

स्वामी ने क्यों दिया यह बयान?: स्वामी ने केजरीवाल पर यह हमला ऐसे समय में बोला है जब पहले ही भाजपा नेता उन पर लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को दिल्ली में न रोक पाने और डीटीसी बसों के जरिए जानबूझकर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भीड़ जमा करने का आरोप लगा चुके हैं. रविवार को ट्विटर पर बड़ी संख्या में यूजर्स ने हैशटैग अरेस्ट केजरीवाल ट्रेंड कराया.उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार की तरफ से प्रवासियों की मदद के लिए कदम नहीं उठाए गए, जिसकी वजह से लोगों को पैदल ही अपने गृहनगरों की तरफ जाना पड़ा है.

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले प्रवासियों को न रोककर केजरीवाल दूसरे राज्यो में कोरोनावायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा रहे हैं.हालांकि, इन आरोपों पर खुद दिल्ली सीएम कह चुके है कि उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों से रुकने की बहुत अपील की.लेकिन वे अपने घर जाने के लिए अड़े है और रुकना नहीं चाहते.

केजरीवाल की पहले भी आलोचना कर चुके हैं स्वामीः स्वामी पहले ही विपक्षी दलों और खुद अपनी पार्टी भाजपा पर निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं.यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया.इससे पहले दिल्ली चुनाव के नतीजों के वक्त उन्होंने आप की जीत को छोटा बताया था.दो साल पहले ही उन्होंने केजरीवाल को नक्सली तक करार दिाय था.उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पैदाइशी नक्सली और 420 हैं.उन्होंने केजरीवाल पर अभियान का विचार चोरी करने के साथ अन्ना हजारे को धोखा देने का भी आरोप लगाया था.

इसके अलावा देश में जारी लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में मजदूरों का अपने घरों की ओर पलायन जारी है.शनिवार को दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े.जिसके चलते सड़कों पर और बस अड्डों पर जनसैलाब दिखाई दिया.इस दौरान लोगों ने सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन को भी नहीं माना और घबराहट में लोग अपने घर पहुंचने की हड़बड़ी में दिखाई दिए.

अब भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इसे लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को औरों पर आरोप लगाने के लिए चुना है क्या? इस स्थिति में भी सारी जवाबदेही पीएम और बाकी राज्यों के सीएम पर डाल दी. 500 करोड़ के एडवरटाईजमेंट बजट में 2 लाख लोगों का खाना आ जाएगा अगर दिल्ली ही नहीं रहेगी तो कहां बेचोगे अपने झूठ को? शर्मनाक.गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने उन्हें ही निशाने पर ले लिया है.एक यूजर ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए और इस फैसले की जानकारी 3-4 दिन पहले सभी राज्य सरकारों को देने की बात कही ताकि व्यवस्था बनायी जा सके.

बता दें कि मजदूरों के बड़े स्तर पर पलायन पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को लोगों के लाने के लिए 1000 बसों के संचालन का इंतजाम किया था.जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग विभिन्न बस अड्डों पर जमा हो गए थे.इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने के चलते सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं और लोग बसों में जगह पाने के लिए भगदड़ करते दिखाई दिए.

Thought of Nation राष्ट्र के विचार

The post सुब्रमण्यम स्वामी का दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर बेतुका बयान! appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -