- Advertisement -
HomeNewsपूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

- Advertisement -

-जयपुर में कई जगह बूंदाबांदी, कई इलाकों में झमाझम-जयपुर में आज मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश
जयपुर। उमस और तेज गर्मी के बीच रविवार को हुई शहर में कई जगह बूंदाबांदी और कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से राहत महसूस हुई है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने शहर में मेघगर्जन के साथ हल्की एवं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान(Monsoon : Eastern Rajasthan) में एक दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश(Heavy Rains) की चेतावनी(Alert) दी है। इससे राज्य के भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बूंदी बांरा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ एवं सिरोही जिला प्रभावित हो सकते है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश कुछ इलाकों में भारी बरसात की चेतावनी दी है। इससे प्रदेश के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ, प्रतापगढ, एवं सिरोही जिले के क्षेत्रों में पड़ सकता है। रविवार को जयपुर शहर में कई जगह बूंदाबांदी और हल्की बारिश हुई। शहर के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। उमस और गर्मी से शहरवासियों ने राहत महसूस की। पिछले दो-तीन दिन से शहर में उमस और गर्मी के चलते बेचैनी महसूस होने लगी थी।
-15 जिलों में अच्छी बारिश
जल संसाधन विभाग के मुताबिक एक जून से अब तक राज्य के बीस जिलों में सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है। अजमेर, बूंदी, झुंझुनूं, नागौर एवं सीकर में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बरसात हुई। प्रदेश के पंद्रह जिलों में सामान्य से अधिक (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक) बारिश दर्ज की गई, जबकि आठ जिलों में सामान्य बरसात हुई। इस दौरान हनुमानगढ़, जैसलमेर, करौली, गंगानगर एवं अलवर जिलों में अभी बरसात की कमी बनी हुइै है। इनमें हनुमानगढ़ जिले में अभी केवल 121 मिलीमीटर वर्षा ही हुई है जो सामान्य से 40.7 प्रतिशत कम है।
-सामान्य से ज्यादा बारिश
राज्य में अब तक 533.03 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा 408.37 के मुकाबले 35.4 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष इस दौरान 395.11 मिलीमीटर बारिश हुई थी। गत वर्ष इस दौरान प्रदेश के केवल चार जिलों में ही सामान्य से अधिक बरसात हुई और किसी भी जिले में अतिवृष्टि के हालात नहीं बने। आंकड़ों के मुताबिक बीस जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि नौ जिलों में बरसात की कमी रही।
-296 बांध लबालब
प्रदेश में अगस्त के पहले पखवाड़े में मूसलाधार बारिश के कारण कई बड़े बांध लबालब हो गए। शनिवार तक कोटा बैराज बांध से एक गेट के जरिए 2467.64 क्यूसेक, कोटा के ही जवाहर सागर बांध से 1590.75, टोंक के बीसलपुर से 3100, झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के दो गेट खोलकर 8488.70 क्यूसेक पानी की निकासी की जारी थी। अच्छी बरसात के कारण अब तक राज्य के छोट बड़े 296 बांध लबालब हो चुके हैं। इनमें 104 बांध बड़े है। इसके अलावा अब तक 344 बांध आंशिक रुप से भर चुके हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -