- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकलक्टर, एसपी को बुलाकर पुलिसकर्मियों ने की शराब पार्टी, डीजे पर लगाए...

कलक्टर, एसपी को बुलाकर पुलिसकर्मियों ने की शराब पार्टी, डीजे पर लगाए ठुमके

- Advertisement -

police liquor party सीकर. होली के बाद सीकर में पुलिस व प्रशासन ने बुधवार को पुलिस लाइन में होली खेली। कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश सहित पुलिस व प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने गुलाल व रंग से जमकर होली खेली। इस दौरान कलक्टर, एडीएम व एसपी सहित सभी प्रशासिनिक व पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस भी किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते व नाचते हुए अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान पूरी तरह मस्ती में मशगूल हो गए। इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों ने शराब ( police liquor party) की भी व्यवस्था कर रखी थी। आयोजन स्थल पर नाश्ते की स्टॉल्स के पास कुछ पुलिसकर्मी खुलेआम शराब पी रहे थे। इतना ही नहीं, शराब पीते हुए उन्होंने खूब सेल्फी भी ली। जिसकी जानकारी के सवाल पर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों बाद में इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें शराब के इंतजाम की कोई जानकारी नहीं थी। जबकि पत्रिका के पास मौजूद फोटो में भी पुलिसकर्मी शराब पीते दिखाई दे रहे हैं।
खूब ली सेल्फी, बने वीडिया
होली खेलते हुए, नाचते- गाते हुए व शराब पीते हुए भी पुलिसकर्मियों ने खूब सेल्फी लेने के साथ तो वीडियो भी बनाए। वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब छाए रहे। वीडियो में कलक्टर व एसपी भी डांस करते दिखाई दे रहे हैं। काफी देर तक मौज मस्ती का यह आलम छाया रहा। कार्यक्रम में मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।
 
कलक्टर – एसपी ने किया इन्कार
होली समारोह में शराब की बात पर पत्रिका ने जब कलक्टर यज्ञमित्र सिंह देव व एसपी गगन दीप सिंगला से बात की तो दोनों ने इसकी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। एसपी सिंगला ने कहा कि पुलिस लाइन के होली महोत्सव में शराब के इंतजाम की मुझे जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो बिल्कुल भी उचित नहीं है। वहीं, कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि वह समारोह में मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस दौरान शराब की बोतल या शराब पीते कर्मचारियों को नहीं देखा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -