- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमाकपा का चक्काजाम :- सीकर शहर में धारा 144 लागू, स्कूल व...

माकपा का चक्काजाम :- सीकर शहर में धारा 144 लागू, स्कूल व बाजार बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात

- Advertisement -

1आजकलराजस्थान / सीकर.
सीकर बन्द Sikar Close Today : छात्रसंघ चुनाव ( Student Union Election 2019 ) की मतगणना के दौरान लाठीचार्ज ( Sikar Police Lathicharge ) के मामले में जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर चल रहा माकपा का आंदोलन ( CPIM Protest in Sikar ) जोर पकड़ गया है। माकपा ने आज जिलेभर में बंद व चक्काजाम का ऐलान कर रखा है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन की घोषणा की गई है। माकपा के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की पुख्ता तैयारी की है। सीकर में धारा 144 लागू की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है। सीकर बंद का असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बाजार पूर्णतया बंद है। वहीं चक्काजाम को देखते हुए कई स्कूलों में अवकाश घोषित है। प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

1

चक्काजाम को सफल बनाने के लिए माकपा ने जिले भर में 50 से अधिक नाके बनाए हैं। आसपास के गांवों के कार्यकर्ताओं को इन नाकों पर आकर जाम लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे में जाहिर है कि सीकर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर छह से सात स्थानों पर जाम लगाया जाएगा। धोद, लोसल, खूड़, दांतारामगढ़, खंडेला ,सालासर रोड, शहर में बाइपास पर भी जाम लगाने के लिए नाके बनाए गए हैं।10 दिन में नहीं चेते इसलिए आंदोलन माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने कहा है कि 28 अगस्त को पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर अकारण लाठचार्ज किया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने माकपा कार्यालय में घुसकर वहां मौजूद पार्टी के नेताओं के साथ दुव्र्यवहार किया। कार्यालय में तोडफ़ोड़ की। पुलिस के खिलाफ 30 अगस्त को सभा कर राज्य सरकार से दस दिन में एसपी, डीवाईएसपी और कोतवाल को बर्खास्त करने की मांग की थी।साथ ही कन्य महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव की पुन: मतगणना करवाने और पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की गई थी। इसके बाद विभिन्न संगठनों की ओर से इस संबंध में सरकार को ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन राज्य सरकार ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की। राज्य सरकार बेटियों पर जुल्म करने वाली पुलिस को बचाने का काम कर रही है। इसलिए सोमवार को सुबह दस बजे से जिले भर में बंद और चक्काजाम का निर्णय किया गया है। एम्बुलेंस, मेडिकल, पेट्रोल पंप व आवश्यक सेवाओं को आंदोलन से मुक्त रखा गया है।।कई संगठनों के समर्थन का दावाचक्काजाम के दौरान शहर में ऑटो भी नहीं चलेंगे। ऑटो यूनियन सीटू के दिलीप मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालकों ने चक्काजाम का समर्थन किया है। जारी विज्ञप्ति में आंदोलन को भाकपा, बसपा, आरएलपी, जाट महासभा, तेजा सेना, सीकर व्यापार मंडल, महासंघ सीकर, मिनी बस यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, ठेला संघ, अभिभाषक संघ, किसान सभा आदिं के समर्थन होने का दावा किया गया है

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -