- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमाकपा ने हाथ में आग लेकर ललकारा, यातायात जाम की दी चेतावनी

माकपा ने हाथ में आग लेकर ललकारा, यातायात जाम की दी चेतावनी

- Advertisement -

सीकर. कॉलेज चुनावों के दौरान छात्र-छात्राओं व माकपा नेताओं पर लाठी चार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर माकपा ने नौ सितम्बर को यातायात जाम का एलान किया है। इसको लेकर माकपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई। इसमें आंदोलन की रणनीति बनाई गई। माकपा सीकर तहसील सचिव अब्दुल क़य्यूम कुरैशी ने बताया कि आंदोलन में सीकर शहर के बड़ी संख्या नौजवान भी शामिल होंगे। इस अवसर पर रामप्रसाद शर्मा, सलीम चौहान, सनवर चौहान, अमजद पठान, फ़ारूक़ तंवर, कयामुद्दीन भाटी, आसिफ टेंट, इमरान चौहान, अमजद खत्री, आरिफ नागौरी, सलीम मुंदिका, अफलातून, ज़ावेद वैन, कदीर चौहान. इफ़्तेख़ार आलम, तजमुल रंगरेज, इम्तियाज बिसायती, शकील, अकरम कासली, आबिद अली, रज्जाक सरखेल, नासिर अली,शोएब अली सहित कई लोग मौजूद।
प्रदर्शन में शामिल होंगे हाथ ठेला मजदूरसीकर. छात्रों पर पुलिस दमन व माकपा नेताओं से दुव्र्यवहार के विरोध में नौ सितम्बर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में थड़ी -हाथ ठेला मजदूर भी शामिल होंगे। इसको लेकर थड़ी -हाथ ठेला मजदूर यूनियन की मीटिंग हुई। जिलाध्यक्ष शकूर पठान ने बताया कि मीटिंग में इसको लेकर रणनीति बनाई गई। इस मौके पर सलीम, सिकंदर, इकबाल, भवेश ढाका सहित कई लोग मौजूद थे।
अभिभाषक संघ व सीटू का समर्थनसीकर. लाठीचार्ज के विरोध में 9 सितम्बर को जाम का ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू व अभिभाषक संघ ने समर्थन दिया है। यूनियन के महासचिव दिलीप मिश्रा ने बताया कि ऑटो चालक जाम कर पुलिस की गलत कार्रवाई का विरोध करेंगे। आंदोलन की तैयारियों को लेकर रविवार को यूनियन की बैठक भी बुलाई गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -