- Advertisement -
HomeNewsराजस्थान के 4 शहरों में बारिश का रेड अलर्ट सहित कुल 15...

राजस्थान के 4 शहरों में बारिश का रेड अलर्ट सहित कुल 15 शहरों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

- Advertisement -
  • बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • सुबह बारिश के बाद श्रीगंगानगर में हल्की धुंध छाई रही, जिसके कारण ठंड बढ़ गई।

Aajkal Rajasthan News

जयपुर. प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। सुबह बारिश के बाद श्रीगंगानगर में हल्की धुंध छाई रही। जिसके कारण सुबह ठंड बढ़ गई। वहीं कई जगह लोगों को जलभराव की समस्या का भी सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे प्रदेश के 15 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से 4 शहरों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है। इसके साथ बारां, बूंदी, कोटा, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर और जालौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जो अगले 48 घंटे तक जारी रहने की संभावना है।

वहीं बीते 24 घंटों में वनस्थली में 22.6, जयपुर में 8.9, पिलानी में 3.8, कोटा में 2.4, सवाईमाधोपुर में 3.0, डबोक में 1.4, माउंटआबू में 3.0, फालौदी में 6.0, बीकानेर में 5.2, गंगानगर में 18.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ माउंटआबू में सबसे कम तापमान 16.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

छह बांधों से लगातार छोड़ा जा रहा पानी

मानसून अभी 5 दिन और रहेगा। प्रदेश में अब तक 770.6 मिमी बारिश हो चुकी है। यह औसत से 45.4 फीसदी ज्यादा है। प्रदेश में छह बांधों के 17 गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है। 33 में से 8 जिलों में असामान्य, 14 में सामान्य से ज्यादा और 7 जिलों में सामान्य बारिश हो चुकी है। केवल चार जिले गंगानगर, हनुमानगढ़, करौली और अलवर में सामान्य से कम बारिश हुई है।

बंगाल से उठे चक्रवात से हो रही बारिश

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण निम्न दाब की हवाओं और नमी मिलने के कारण यह बरसात हो रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान में बरसात भारी बरसात हुई है। इसी चक्रवात के कारण पूना में भी बरसात हुई

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -