- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsनरेगा कार्य की प्रगति असंतोषजनक रहने पर गिरी गाज

नरेगा कार्य की प्रगति असंतोषजनक रहने पर गिरी गाज

- Advertisement -

सीकर. धोद पंचायत समिति के गांवों में नरेगा कार्यों के हाल बेहाल हैं। न कार्य समय पर पूरे हो रहे हैं न कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। इसका खुलासा शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में हुआ। इस मामले में लापरवाही बरतने व प्रगति असंतोषजनक मिलने पर 12 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। जिला परिषद के सीईओ ने उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। वहीं नरेगा कार्यों के बकाया भुगतान को लेकर क्षेत्र के सरपंच पंचायत समिति में एकत्र हो गए।
सरपंचों ने सीईओ को ज्ञापन देकर बकाया भुगतान जल्द करवाने की मांग की है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी. बुनकर ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित कार्यों की गुणवत्ता में कमी मिलने व तकमीने के अनुसार कार्य नहीं होने पर संबंधित कार्यकारी एजेन्सी जिम्मेदार होगी तथा उससे वसूली की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि सभी जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना ग्राम पंचायत पर कार्यरत कार्मिकों का व्यक्तिगत दायित्व है। अधिशाषी अभियन्ता विनोद कुमार दाधीच ने कहा कि कार्यों पर प्रशिक्षित मेटों का ही नियोजन किया जाए तथा ग्राम पंचायतों में उपलब्ध पैनल के अनुसार 50 प्रतिशत महिला मेटों को लगाया जाए। बैठक में जिला परिषद के सहायक अभियंता सुखदेव सिंह मंडावरिया, सुरेंद्र कुमावत, विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा व एमआईएस मैनेजर राजेश पारीक आदि ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन आजसीकर. बिसायती यूथ बिग्रेड की ओर से शनिवार रात साढ़े सात बजे मोहल्ला बिसायतीयान चौक में जनप्रतिनिधि अभिनंदन समारोह होगा। नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों का स्वागत किया जाएगा। अध्यक्ष शाहरुख खान ने बताया कि चेयरमैन जीवण खां, पार्षद अब्दुल रज्जाक पंवार, यूनुस बिसायती, साबिर बिसायती व सलीम चौहान आदि का अभिनंदन होगा।आज खुले रहेंगे सहायक अभियंता कार्यालय सीकर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सीकर वृत के समस्त सहायक अभियंता कार्यालय शनिवार 30 नवम्बर को भी खुले रहेंगे। अधीक्षण अभियन्ता नरेन्द्र सिंह गढ़वाल ने बताया कि इस दिन विद्युत उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र, बकाया राशि जमा करवा सकते है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -