- Advertisement -
HomeNewsराजस्थान सरकार प्रदेश में दस नए मेडिकल कॉलेज के लिए देगी...

राजस्थान सरकार प्रदेश में दस नए मेडिकल कॉलेज के लिए देगी 1350 करोड़ रुपए

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News

जयपुर. प्रदेश में दस नए मेडिकल कॉलेज के साथ ही पहली बार ऐसा होगा कि 27 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। इसके लिए 1350 करोड़ रुपए स्टेट गर्वमेंट और 1900 करोड़ रुपए केन्द्र सरकार देगी। निजी और सरकारी अस्पताल कोई अलग नहीं हैं और दोनों समाज के लिए बेहतर काम कर रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को मानसरोवर स्थित साकेत अस्पताल में100 बैडेड न्यू मदर एण्ड चाइल्ड यूनिट का लोकार्पण में श्ह बात कही। शर्मा ने कहा कि चिकिसालयों व उनमे कार्यरत चिकित्सा कर्मियों में मानवीय दृष्टिकोण व संवेदनाएं आवश्यक है। प्रदेश की साढ़े सात करोड़ आबादी तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनोती है लेकिन अब राज्य एक मॉडल स्टेट बनने की ओर अग्रसर है। ‘जनता क्लिनिक’’ से निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने की घोषणा से अामजन को राहत मिलेगी। निःशुल्क जांच योजना के अन्तर्गत 25 करोड़ निःशुल्क जांचे कर 12 करोड़ मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है।

प्रतिदिन 1 लाख निःशुल्क जांचे की जा रही है। इस मौके पर विधायक वेद सोलंकी और विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि निजी हो या सरकारी, सभी को मिलकर समाज के हित में काम कने होंगे। इससे ही आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकती है। निजी अस्पताल भी हिस्सा हैं और बेहतर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर महापौर विष्णु लाटा, पूर्व मंत्री डॉ चंद्रभान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। साकेत अस्पताल के निदेशक डॉ प्रवीण मंगलुनिया ने अतिथियों का स्वागत किया और अस्पताल के डॉ ईश मुंजाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -