- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsऐसे ही नहीं हैं राजस्थान रोडवेज देश में अव्वल बस सेवा

ऐसे ही नहीं हैं राजस्थान रोडवेज देश में अव्वल बस सेवा

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान रोडवेज बसों को दूसरे राज्यों की बसों से बेहतर तो हैं ही अब साथ-साथ बस सेवा 2020 के हिसाब से उन्नत हो रही है। हाल में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों से निगम की मंशा साफ नजर आ रही है।
रोडवेज ने बनाया फेसबुक पेज, मांगे सुझावफेसबुक पर राजस्थान रोडवेज का पेज बनाया गया है। पेज के जरिए यात्रियों से निगम की बसों में सुधार और समस्याओं के निराकरण को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस पेज पर आने वाले सुझावों को सीधे संबंधित डिपो में भेजा जाएगा। जिससे यात्री भार बढ़े और निगम निजी बसों से प्रतिस्पर्धा कर सके।
व्हाट्सएप पर हाथोंहाथ दूर होती हैं शिकायतरोडवेज बस में सफर के दौरान आए दिन दुव्र्यहार और अव्यवस्था की शिकायतों को निगम प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। निगम ने आरक्षित महिला सीट व स्टाफ के व्यवहार या अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सोशल मीडिया के जरिए अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे। निगम ने जिम्मेदारों को रोडवेज की सभी बस में नए टोल फ्री नम्बर व व्हाट्सएप नम्बर व इमेलआई अंकित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे बस में सफर करने वाला यात्री मौके से ही इन नम्बरों पर शिकायत और फोटो भेज सकेगा। जिससे शिकायत सीधे मुख्यालय पहुंचेगी और इस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं को पहले सीटराजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को अब खड़े होकर सफर करने से निजात मिल जाएगी। महिला यात्रियों की परेशानी को देखते हुए निगम ने प्रत्येक बस की छह सीटों को महिला यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिया है। इसके बाद महिलाओं को सीट दिलाने में बस में तैनात स्टाफ मुहैया करवाएगा। प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने इन छह सीटों का रंग बदलने की कवायद शुरू की है। जल्द ही प्रदेश की सभी बसों में ये छह सीट गुलाबी रंग से रंगी हुई नजर आएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -