- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsएटीएम से रुपए निकालने गए शख्स को गार्ड ने झुककर देखा तो...

एटीएम से रुपए निकालने गए शख्स को गार्ड ने झुककर देखा तो उड़ गए होश, फिर हुआ यह बड़ा खुलासा

- Advertisement -

सीकर. जिले की अजीतगढ पुलिस ने शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित एसबीआई के एटीएम (ATM) पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां रविवार शाम को एक शख्स रुपए निकालने के बहाने अंदर गया था। जो काफी देर तक बाहर नहीं निकला। इस पर बाहर खड़े गार्ड ने झुककर अंदर देखा, तो वह शख्स एटीएम खोलकर उसमें से रुपए निकालकर एक बैग भरते दिखा। यह सब देख घबराए गार्ड ने बैंक व पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साढे आठ लाख रुपए बरामद किए गए। पूछताछ में शख्स रामसर कांवट निवासी 28 वर्षीय राकेश यादव निकला। जो एटीएम से रुपए चोरी करके चंपत होने की फिराक में था।
पासवर्ड से खोला एटीएम
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस थाने में सूचना मिली थी कि अजीतगढ कस्बे के शाहपुरा सड़क मार्ग पर स्थित एसबीआई के एटीएम से कोई शख्स रुपए चुरा रहा है। इस पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर साढे आठ लाख रुपए चुरा कर जा रहे राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने एटीएम में रुपए डालने वाली एक कंपनी में काम करने की बात कही। बताया कि कंपनी में काम करने की वजह से ही उसे एटीएम के पासवर्ड की जानकारी थी। कंपनी उसे वेतन नहीं दे रही थी। ऐसे में उसने पासवर्ड का फायदा उठाकर एटीएम से रुपए चोरी करने की योजना बनाई।
गार्ड ने दर्ज कराई रिपोर्ट
एटीएम से चोरी की रिपोर्ट एटीएम पर तैनात गार्ड अजीतगढ निवासी रोहिताश शर्मा ने दर्ज कराई थी। उसने बताया कि रविवार को आरोपी एटीएम में गया था। उस समय वह एटीएम के बाहर खड़ा हो गया। बहुत देर तक वह उससे बाहर नहीं निकला, तो उसने बाहर से अंदर झुककर देखा। अंदर आरोपी राकेश एटीएम से रुपए निकालकर बैग भरता दिखा, तो तुरंत उसकी शिकायत की।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -